हरियाना, 30 जुलाई (रमनदीप): कस्बा हरियाना व आस-पास के गांव में आज लगभग पांच बजे के करीब बहुत भारी बारिश हुई। जिससे कस्बे में जल थल हो गया। गलियों, नालो और घरों तक पानी ही पानी था। महंत मार्केट, पुत्री पाठशाला, खद्दर भंडार, पहाड़ी गेट, दिल्ली गेट और पुरानी कनक मंडी आदि में पानी इस तरह बह रहा था जैसे कोई नदी हो। इस तरह भारी बारिश होने के कारण लोगों के घरों में और दुकानों में पानी भरने से काफी नुकसान हुआ है।
गांव मेंहगराेवाल के चाेअ में भी काफ़ी पानी आने से लोगों काे आने-जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा।