हरियाना, 30 जुलाई (रमनदीप): गांव ढोलबाहा की सरकारी डिस्पेंसरी में विशेष समागम के दाैरान विधानसभा क्षेत्र शाम चाैरासी के विधायक डा. रवजोत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने इस अवसर पर शहीद भगत सिंह हरियावल लहर के तहत त्रिवेणी, पीपल, बोहड़, नीम आदि अलग-अलग प्रकार के वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने कार्य करने में वचनबद्ध है। किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी आने नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर अमनीत सिंह जंगलात मंडल इंचार्ज होशियारपुर,स रदार किरणदीप सिंह जंगलात अफसर ढोलबाहा, बलदेव राज ब्लॉक अफसर ,जसवीर सिंह ब्लाक इंचार्ज, दिनेश कुमार गार्ड ,रजनी शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत ढोलबाहा, हरियाना शहरी अध्यक्ष वरिंदर सिंह गिल, मुकेश डडवाल, संदीप शर्मा, रामपाल नंबरदार, पूर्व अध्यापक बलराम, सुरेश शर्म , पंच आशीष ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।