तलवाड़ा, 25 जुलाई (बलदेव राज टोहलु): आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र दसूहा से विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण के द्वारा ब्लाक तलवाड़ा के अधीन पड़ते गांव बलाम में लोगों की मुश्किलों को सुनकर वहां पर बनाई गई एक नई कंकरीट स्लैब का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच विधी चन्द की ओर से पहली बार गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा इस गांव के लिए पीने वाले पानी की समस्या का बहुत जल्द हल किया जाएगा। गांव के विकास के लिए किसी तरह की कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार आम लोगों की है और आम लोगों के ही कार्य सरकार में किए जाएंगे। इस मौके पर उपस्थित सरपंच विधी चन्द, अनुज शर्मा, एस.डी.ओ. सतपाल , बर्फी , रविंदर, राहुल , विनोद, मिट्ठू मनदीप, शंभू दत्त, गुरप्रीत लवली आदि उपस्थित हुए थे।