तलवाड़ा, 25 जुलाई (बलदेव राज टोहलु): कमाही देवी से सुबह 7:00 बजे होशियारपुर को जाने वाली बस के यात्री रविवार को खासे परेशान हुए। पूर्व सरपंच डॉक्टर सुभाष, सतपाल डडवाल, नरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि रविवार सुबह 7:00 बजे पंजाब रोडवेज की बस जो होशियारपुर को जाती है, उस में बैठने के लिए पहुंचे तभी बस में सोए हुए ड्राइवर ने बताया कि कंडक्टर आज बीमार है, बस नहीं चलेगी। इस सम्बन्ध में आप होशियारपुर दफ्तर में बात करें। बस में जाने के लिए कम से कम 10 से 15 सवारी खड़ी थी जो परेशान हुई। ड्राइवर ने सही तरह से उत्तर नहीं दिया और लोग खासे परेशान हुए। उन्होंने बताया कि अक्सर रविवार को बस न ले जाने के लिए बहानेबाजी की जाती है और लोग खासे परेशान होते हैं, जिसके साथ प्राइवेट बस वालों को इसका सीधा फायदा पहुंचता है।
क्या कहते हैं ड्यूटी पर तैनात क्लर्क
इस सम्बन्ध में ड्यूटी क्लर्क से बात करने पर उन्होंने कहा कि सच में इस बस का कंडक्टर सुबह बीमार हुआ था, बिना कंडक्टर बस नहीं चल सकती। यहां से कंडक्टर भेजकर बस को होशियारपुर लाया गया। वैसे बस रोज चलती है।