बुल्लाेवाल, 24 जुलाई (बेदी): शहीद भगत सिंह हरिआवल लहर के तहत जिला प्रमुख मलूक सिंह और तहसील हैड करनल गुरचरण सिंह के दिशा-निर्देश के तहत रिटायर्ड कैप्टन दिलबाग सिंह की अगुवाई में जियो टीम क्लस्टर 2 की ओर से गांव ताजोवाल, आलोवाल, कुटां, बेगमपुर और खरदेड़ा में शानदार फलदार और सजावटी वृक्ष लगाये गए । कैप्टन दिलबाग ने कहा कि पंजाब सरकार के द्वारा चलाई गई शहीद भगत सिंह हरियावल लहर के तहत राज्य को हरा-भरा बनाने के लिए गांव-गांव और सड़कों के किनारों पर वृक्ष लगाने की मुहिम शुरू की गई है । जिसके तहत हमारी जियो की टीम गांव-गांव में लोगाें से संपर्क करके अलग अलग जगहों पर वृक्ष लगा रही है । इस मौके पर जियोजी परमिंदर सिंह, नरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, सुरिंदर सिंह, हरमेश सिंह, रजिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, कुलदीप सिंह और लखवीर सिंह आदि हाजिर हुए ।