हरियाना, 23 जुलाई (रमनदीप): आजादी दिवस के आने से पहले ही पुलिस की तरफ से चैकिंग शुरू कर दी गई है । समाज में अशांति फैलाने वाले अनसराें को पकड़ने के लिए हरियाना थाना प्रभारी बलजिदर सिंह समेत पुलिस पार्टी सिविल अस्पताल के सामने नाका लगा कर वाहनों की चैकिंग की गई । थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से पालना करे। शरारती अनसराें को चेतावनी दी है कि ट्रैफिक नियमों की पालना नही करने पर भारी जुर्माना देना होगा ।