हरियाना, 23 जुलाई (रमनदीप): कस्बा हरियाना के सुराजा बाजार, महंत मार्केट और पुत्री पाठशाला के पानी की निकासी को लेकर मुख्य नाले की सफाई ना होने के कारण और पानी की निकासी बंद होने कारण पिछले दिनो में हुई भारी बारिश का पानी घरों में और दुकानों में पूरी तरह भर गया था। जिससे दुकानदारों के सामान का भारी नुकसान हुआ। इस तरह ही घरो में भी पानी भर जाने से काफी नुकसान हुआ था। बीते दिन गुस्से में आए दुकानदारोऔर घरों के लोगों ने नगर कौंसिल के दफ्तर के सामने सड़क पर धरने देकर रोष प्रकट किया और जोरदार नारेबाजी की । जिससे बाद में हल्का विधायक डा. रवजोत सिंह और नगर कौंसिल अफसर सिमरन सिंह ढींडसा, नगर कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह, संजीव कपिला, सुनील कपिला, राम जी ,पवन कुमार, दुकानदार नरेंद्र पाल शर्मा, सुखविंदर रियाड, मनजीत सिंह भाटिया और भी प्रभावित हुए दुकानदारों को साथ लेकर गंदे नाले का जायजा लिया गया ।नाले में उगे हुए पौधे और जड़ी बूटियां ने जंगल का रूप धारण किया हुआ है। जिससे नाला तो दिखाई नहीं दे रहा था। इसको देखकर डा. रवजोत ने हैरानी प्रकट की। नगर कौंसिल दफ्तर में हुई मीटिंग में नाले को साफ करवाने और खद्दर भंडार से निकलते हुए नाले की सफाई करवाने की समस्या का हल करने के लिए प्रबंधको से बातचीत की गई और साथ में ही नालो पर दुकानो के आगे हुई पड़ी हुई सलैबो के कुछ हिस्से को तोड़कर पूरी तरह सफाई करवाई जाए। जहां दोबारा 3-4 फुट की स्लैब रखने का फैसला किया गया। जिस पर समूह दुकानदारों ने अपनी सहमति दी। इस अवसर पर विनोद ठाकुर ,प्रताप सिंह, शम्मी सभरवाल , राजन कुमार, सुनील ठाकुर ,गगनदीप सैनी ,सुखदेव शर्मा , राकेश ठाकुर, अमन कुमार , राजेश दास, प्रताप सिंह, बबलू , अशीष नागपाल, हरिश्चंद्र, विशाल कुमार, अमरजीत दास, योगराज, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।