तलवाड़ा, 22 जुलाई (बलदेव राज टोहलु): आज सी.एच.सी. भोल कलोता में डेंगू एवं मलेरिया की जानकारी हेतु एक जागरूकता सेमीनार सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. अमरजीत सिंह जी के दिशा-निर्देश एवं एस.एम.ओ. भोल कलोता में डॉ. अनूपिंदर मठौन जी की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर लश्कर सिंह एम.डी. चेस्ट ने डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण, रोकथाम और बचाव के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास किसी भी तरह पानी का जमाव न होने दें क्योंकि खड़ा और साफ पानी डेंगू एवं मलेरिया के मच्छर को पैदा करता है। डेंगू का मच्छर सुबह और शाम को काटता है इसलिए हमें पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनकर रखने चाहिए। वातावरण की संभाल के लिए अधिक से अधिक पाैधे लगाने चाहिए। पालीथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए। एस.एम.ओ. डॉ. अनूपिंदर मठौन ने आए लोगों सेआग्रह किया कि करोना के बचाव के लिए हिदायतों का पालन करते रहे और इसके बचाव का टीकाकरण अवश्य कराएं।
इस अवसर पर डॉ. शमिंदर सिंह, डॉ. राजिंदर, दविंदर सिंह, पवन, योगराज, हरभाल सिंह, मीना रानी, मीना कुमारी, कमलेश कुमारी, राजेश, परवीन, शैली, सुमन, अमनदीप सिंह व जनसमूह मौजूद था।