हरियाना, 21 जुलाई (रमनदीप): कस्बा हरियाना के समूह दुकानदारों के द्वारा मिलकर नगर कौंसिल कार्यालय के सामने हाेशियारपुर-दसूहा मेन सड़क के बीच बैठकर धरना लगाया गया । इस धरने में नगर कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह और हल्का शामचौरासी के विधायक डॉक्टर रवजोत सिंह के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। धरने काे महंत मार्केट, पुत्री पाठशाला और सुराजा बाजार के दुकानदारों ने इकट्ठे होकर लगाया क्योंकि जो बीते दिन भारी बारिश हुई थी, उसकी वजह से उनकी दुकानों और घरों में पानी घुस गया। पानी की वजह से दुकानदारों का काफी सामान खराब हो गया और उनका भारी नुकसान भी हुआ । घरों के अंदर भी पानी घुस गया था।
उनका कहना है कि यह सब पहाड़ी गेट में जो मेन नाला है उसमें गंदे पानी की निकासी ठीक तरह से नहीं हो रही क्योंकि उसकी सफाई भी लगभग 15साल से नहीं हुई। जिसकी वजह से पानी की निकासी अच्छी तरह से नहीं हो रही । हर साल बरसात में महंत मार्केट और आसपास के घरों में पानी घुस जाता है जिसके विरोध में सभी दुकानदारों ने इकट्ठा होकर नगर कौंसिल के सामने मेन रोड पर धरना लगाया हुआ था। इस मौके पर थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने पहुंचकर दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जायेगा। इस संबंध में नगर कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल 24 से 48 घंटों में करवा दिया जायगा।
थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह और नगर कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह ने दुकानदारों को विश्वास दिलाकर धरना उठाया गया। इस अवसर पर विनोद ठाकुर, नरेंद्र पाल शर्मा, दीप सैनी, मनजीत सिंह भाटीया, अमरजीत, सुनील कुमार, योगराज, राजेश ठाकुर, सतनाम सिंह, अमन कुमार, राजेश दत्त ,हरिश्चंद्र, बबलू, सुखदेव, प्रिंस कुमार और कई दुकानदार शामिल थे। उन्होंने कहा अगर यह पानी का गंदा नाला जल्दी से जल्दी साफ ना करवाया गया तो इससे भी ज्यादा विरोध किया जाएगा।
